खटीमा: प्रवक्ता पर छात्रा से छेड़खानी के प्रयास का आरोप, लोगों का हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

प्रधानाचार्य व अभिभावकों ने आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ तहरीर भेजी

आरोपी शिक्षक पर पूर्व में भी लग चुका है आरोप आक्रोश की सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंचे, प्रधानाचार्य को कार्रवाई के दिए निर्देश

खटीमा, अमृत विचार। झनकट क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श राजकीय इंटर कालेज में कार्यरत अंग्रेजी के शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। मामला प्रकाश में आने पर आक्रोशित विभिन्न संगठनों के लोगों ने कालेज में हंगामा काटा और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

मामले में प्रधानाचार्य व अभिभावकों ने अलग-अलग पुलिस को तहरीर भेज दी है। एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की गई है उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपी शिक्षक के द्वारा छेड़छाड़ के प्रयास का दूसरा मामला होने की बात सामने आने पर पहले मामले में ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए प्रधानाचार्य पर भी लोगों ने निशाना साधा।

जानकारी के अनुसार विहिप, बजरंग दल समेत अभिभावकों ने आदर्श इंटर कालेज में अंग्रेजी शिक्षक द्वारा गुरुवार को छात्रा के साथ छेड़छाड़ के प्रयास किए जाने के बावजूद उस पर कोई कार्रवाई न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। आक्रोशित लोग शुक्रवार को स्कूल आ धमके और जमकर हंगामा काटा। सूचना मिलने पर एसडीएम बिष्ट भी मौके पर पहुंचे और प्रधानाचार्य सुभाष सिंह राणा से जानकारी ली।

उन्होंने शिक्षक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले में प्रधानाचार्य राणा ने पुलिस को भेजी तहरीर में कहा है कि कालेज में कार्यरत प्रवक्ता आरोपी नफीस अहमद द्वारा 20 जुलाई को दूसरे वादन में एक छात्रा के साथ छेड़खानी की गई है। पूर्व में भी इस प्रकार की छेड़खानी की गई है। इस संबंध में उनसे मौखिक चेतावनी दी जा चुकी है।

उक्त आरोपी अध्यापक स्कूल से शुक्रवार को बिना सूचना के अनुपस्थित है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए। इस मामले में प्रधानाचार्य ने बताया कि तहरीर के साथ ही उसके निलंबन की संस्तुति कर दी गई है। तहरीर की प्रति मुख्य शिक्षा अधिकारी व एसडीएम को भी भेजी गई है। मामले में आधा दर्जन से अधिक अभिभावकों ने भी पुलिस को तहरीर भेजी है जिसमें कहा है कि उनकी पुत्रियां इंटर कालेज में पढ़ रही हैं।

आरोप लगाया कि आरोपी अंग्रेजी के प्रवक्ता नफीस अहमद द्वारा आए दिन उनकी पुत्रियों के साथ छेड़खानी करना, अश्लील बातें करना व बदतमीजी करते हुए फेल करने की धमकी देना आम है। जिसकी शिकायत पूर्व में प्रधानाचार्य से की गई। उन्होंने पूर्व में हुई घटना पर कार्रवाई न करने पर प्रधानाचार्य पर भी निशाना साधा।

इससे अन्य छात्राएं सहमी हुई हैं। उक्त आरोपी प्रवक्ता व प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में सूचना मिलने पर बजरंग दल जिलाध्यक्ष हिमांशु कन्याल, विहिप विस क्षेत्र अध्यक्ष सोनू दत्ता, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख संजीव बिष्ट, नितिन नाथ, सोनू कटियार, जितेंद्र, प्रेम राजपूत, ठाकुर सिंह जिमिवाल, हीरा सिंह जेठी आदि स्कूल पहुंचे और कार्रवाई की मांग उठाई। इससे मामले से सुबह से दोपहर तक स्कूल में लोगों का आक्रोश फूटता रहा।


पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

कोतवाली पुलिस ने प्रधानाचार्य सुभाष सिंह राणा की तहरीर पर आरोपी प्रवक्ता नफीस अहमद के खिलाफ धारा 354, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 9, 10 के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

संबंधित समाचार