रुद्रपुर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, हादसा या आत्महत्या  

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पिथौरागढ़ का रहने वाला है मृतक युवक, साढ़े दस बजे की है घटना

रुद्रपुर, अमृत विचार। गुरुवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आकर पिथौरागढ़ निवासी एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक परिवार के साथ छतरपुर गांव में किराए के मकान में रहता था। युवक ट्रेन की चपेट में कैसे आया, पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। इसके बाद पुलिस हादसा या फिर आत्महत्या की दिशा में अपनी तफ्तीश करेगी। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार ग्राम खुलेत तहसील गंगोलीहाट पिथौरागढ़ निवासी सुनील कुमार (27) छतरपुर स्थित किराए के मकान में पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि युवक वहीं एक होटल में काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार की रात साढ़े दस बजे वह खाना खाकर घर से बाहर निकला और छतरपुर रेलवे क्रॉसिंग से गुजरने वाली ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के घर से रेलवे पटरी की दूरी काफी है। ऐसे में सवाल उठता है कि युवक रेलवे क्रासिंग पर क्या करने गया। इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए पुलिस हादसा या फिर आत्महत्या की दिशा में अपनी तफ्तीश करेगी। चौकी प्रभारी सिडकुल पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अपनी तफ्तीश करेगी। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: स्टाफ की भारी कमी से जूझ रहा है परिवहन निगम का नैनीताल मंडल
 

संबंधित समाचार