बागेश्वर: जान हथेली पर रखकर उफनते नाला पार कर रहे स्कूली बच्चे 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

कपकोट के सूपी गांव के बच्चों का वीडियो वायरल, बच्चे छलांग लगाकर कई चरणों में नाले को पार करते दिख रहे, जरा सी चूक होने पर जान को हो सकता है खतरा

बागेश्वर, अमृत विचार। आजादी के बाद से कई सरकारें आई व गई परंतु गांवों की तस्वीर अब तक बदली नहीं है। कई गांवों के ग्रामीण आज भी प्राचीन युग में जी रहे हैं। कपकोट के सूपी गांव में बच्चे बरसाती नाले को कूद फांदकर अपनी जान दांव पर लगाकर स्कूल आ जा रहे हैं। कांग्रेस ने इसे प्रदेश सरकार के विकास का असली चेहरा बताते हुए भाजपा को घेरने का प्रयास किया है। 

सूपी गांव का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में आधे दर्जन छात्र-छात्राएं स्कूल गणवेश में हैं तथा बरसाती नाले को पार करके स्कूल जा रहे हैं। नाले को बच्चों की ओर से कूद कर कई चरणों में पार किया जा रहा है, जिसमें जरा सी चूक होने पर बच्चों की जान को खतरा हो सकता है। बच्चे किसी तरह एक दूसरे का हाथ पकड़कर नाले को पार करते हुए वीडियो में दिख रहे हैं।

इस दृश्य को देखकर ही शरीर सिहर उठ रहा है। सूपी के इस वीडियो पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरने का प्रयास किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने कहा कि सूपी गांव को सांसद अजय टम्टा ने गोद लिया था इसके बाद यह वीडियो सामने आना आदर्श गांव की तस्वीर को सामने ला रहा है कि वहां के लोग अब भी किस तरह जीवन यापन कर रहे हैं।


कल तक गधेरे में अस्थाई रूप से कार्य सुचारू करा दिया जायेगा

जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि आदर्श गांव सूपी में गत दिवस भारी वर्षा के कारण सड़क का काजवे आधा बह गया था, मगर उसके नीचे गधेरे में एक और पुलिया भी है। सूपी के ग्राम प्रधान, मुख्य विकास अधिकारी, राजस्व विभाग व  पीएमजीएसवाई द्वारा बताया गया कि नीचे वाली यह पैदल जाने वाली पुलिया एक ओर ठीक है। वहीं जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि राजस्व टीम व पीएमजीएसवाई की ओर से मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। कल तक गधेरे में अस्थाई रूप से कार्य सुचारू करा दिया जायेगा। उन्होंने बच्चों व जनता से वर्षाकाल के दौरान गधेरे पार न करने व पैदल पुलिया का इस्तेमाल करने की अपील की है।


 सूपी गांव को मैंने गत कार्यकाल में गोद लिया था तथा वहां कई विकास कार्यों को मंजूरी दी, जिन पर अब कार्य चल रहा है। वायरल वीडियो में बरसाती नाला दिख रहा है जो कि पूर्व में इस स्थिति में नहीं था। इस संबंध में जिलाधिकारी को आदेश दिए हैं कि बरसात में इस तरह के स्कूलों को बंद कर दें तथा आगामी योजना में इस स्थान पर पुलिया बनाने का प्रस्ताव रखें। 
- अजय टम्टा, सांसद 

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

संबंधित समाचार