शांतिपुरी: खराब स्वास्थ्य से तंग आकर मीट विक्रेता ने फांसी लगाकर जान दी
शांतिपुरी, अमृत विचार। शांतिपुरी गोलगेट निवासी देवेंद्र वाल्मीकि ने खराब स्वास्थ्य से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। किच्छा-हल्द्वानी मुख्य मार्ग पर नगला गोलगेट के पास मीट विक्रेता देवेंद्र वाल्मीकि (45) पुत्र स्वर्गीय झंडू लाल की तबीयत लंबे समय से खराब थी।
बताया जा रहा है कि अपने खराब स्वास्थ्य के चलते वह दिमागी रूप से बेहद परेशान रहा करता था और गुरुवार शाम से लापता था। शुक्रवार प्रात: ग्रामीणों ने नगला पंतनगर एलआईसी ऑफिस के पीछे जंगल में देवेंद्र का शव पेड़ से लटका देखा। पुलिस ने परिजनों को देवेंद्र की मौत की सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक देवेंद्र के बेटे विशाल वाल्मीकि ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से खराब स्वास्थ्य के कारण परेशान रहते थे। देवेंद्र की मौत से बेटी स्वाति, पुत्र विशाल और पत्नी तारा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
