नैनीताल: केंद्र पहुंचा हाईकोर्ट बार एसो. का शिष्टमंडल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

विधि संवाददाता, नैनीताल, अमृत विचार। उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने दिल्ली में केंद्रीय कानून राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन मेघवाल व सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सुधांशु धुलिया से शिष्टाचार भेंट कर हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
 

उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत व महासचिव सौरभ अधिकारी के नेतृत्व में केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल से मिले शिष्टमंडल ने हाईकोर्ट में जजों की कमी को पूरा करने, जूनियर अधिवक्ताओं के लिये स्टाइपेंड की व्यवस्था करने की मांग की, साथ ही अधिवक्ताओं की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। शिष्टमंडल ने निकट भविष्य में उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा की जाने वाली गोष्ठी में आने हेतु कानून मंत्री को आमंत्रित भी किया।

केंद्रीय कानून मंत्री ने इन मांगों पर गम्भीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सुधांशु धुलिया से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की भविष्य में होने वाली गोष्ठी में आने हेतु आमंत्रण दिया। शिष्टमंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा भी शामिल रहे।

संबंधित समाचार