मुरादाबाद: कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, किशोरी घायल
कार सवार तीन लोग भी घायल, एक साथियों को छोड़कर फरार
मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमें मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई तथा किशोरी घायल हो गई। जबकि कार सवार तीन लोग घायल हो गए जबकि एक भाग निकला। मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
शुक्रवार शाम जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा के गांव वीरामपुर निवासी 38 वर्षीय इश्तियाक पुत्र हाजी निसार अहमद अपनी मां 60 वर्षीया आबिदा व 10 वर्षीय बेटी सायरा को लेकर बाइक पर सवार होकर ठाकुरद्वारा आ रहा था। ठाकुरद्वारा-शरीफनगर मार्ग पर किशनपुर गामड़ी के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
जिसमें 38 वर्षीय इश्तियाक व उसकी मां आबिदा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 वर्षीय किशोरी सायरा घायल हो गई। कार में सवार उत्तराखंड थाना जसपुर के गांव देवीपुरा निवासी दीपक पुत्र होरी सिंह, जनपद रामपुर के गांव सगरथला निवासी कपिल कुमार पुत्र हरी किशन सिंह, थाना ठाकुरद्वारा के गांव शिवनगर पत्थर खेड़ा निवासी पवन पुत्र नेमीशरण सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जबकि कार में सवार एक अन्य युवक अपने साथियों को घायल अवस्था में छोड़ फरार हो गया। कार सवार एक घायल की चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर मृतकों के परिजन देर शाम सरकारी अस्पताल में पहुंचे। उनका कहना है कि इश्तियाक अपनी मां आबिदा और 10 वर्षीय बेटी सायरा बाइक से लेकर ठाकुरुद्वारा के गांव रामनगर में रिश्तेदारी में रामनगर खागूवाला जा रहा था।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: नाली को लेकर विवाद में दो पक्षों में हुआ पथराव, महिला घायल
