मुरादाबाद: नाली को लेकर विवाद में दो पक्षों में हुआ पथराव, महिला घायल
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में नाली को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में पथराव हो गया। इसमें एक महिला घायल हो गई। पीड़िता की शिकायत पर दूसरे पक्ष की महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
चक्कर की मिलक पुराना आरटीओ ऑफिस निवासी शिफा पत्नी सलमान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे वह अपने घर के आगे नाली साफ कर रही थी। शिफा के अनुसार उसी समय पड़ोस में रहने वाली खातून पत्नी मुराद अली वहां आ गई।
नाली साफ करने को लेकर खातून ने शिफा के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि गाली देने से मना करने पर वह मारपीट करने लगी। इस दौरान खातून का पति मुराद अली भी छत पर चढ़कर धमकी देते हुए वहां से पत्थरबाजी करने लगा। पत्थर लगने शिफा घायल हो गई। बाद में उसने थाने पहुंच कर तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : भूखंड बेचने के नाम पर वृद्ध से चार लाख रुपये ठगे, दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
