मुरादाबाद : भूखंड बेचने के नाम पर वृद्ध से चार लाख रुपये ठगे, दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा निवासी वृद्ध से दंपति ने भूखंड का फर्जी बैनामा कर चार लाख ठग लिए। न्यायालय के आदेश पर मझोला पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

नागफनी क्षेत्र में इमामबाडा कोहना मुगलपुरा निवासी लईक अहमद उर्फ चांद (65) ने तहरीर में पुलिस को बताया कि मझोला क्षेत्र में इस्लामनगर धीमरी निवासी दिलशाद से उसके संबंध हैं। दिलशाद ने उनसे कहा कि उन्हें पैसे की जरूरत है। इसलिए वह धीमरी तहसील स्थित अपना भूखंड बेच रहा है। इसमें उसने दिलशाद व शगुफ्ता परवीन से वह भूखंड चार लाख रुपये में खरीदकर बैनामा कर लिया।

 वह 25 मार्च 2023 को जब भूखंड पर काम शुरू करवाने गया तो मझोला थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने निर्माण रुकवा दिया। कहा कि वह भूखंड उसका है। भूखंड के कागजात दिखाने पर उसका नाम दर्ज मिला। इसके बाद पीड़ित ने जब दिलशाद को यह बात बताई, तो दिलशाद ने उसे जबरन भूखंड पर कब्जा करने को कहा। पीड़ित ने उससे मना करते हुए अपने पैसे मांगे। दिलशाद ने पैसे वापस करने से मना कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर दिलशाद और उसकी पत्नी शगुफ्ता परवीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : विवादित मकान का सौदा कर मां-बेटों ने हड़प लिये छह लाख रुपये

संबंधित समाचार