IND vs WI : भारत की पहली पारी 438 रनों पर सिमटी, वेस्टइंडीज 86/1...कोहली ने डॉन ब्रैडमैन के शतकों की बराबरी की

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पोर्ट ऑफ स्पेन।  विराट कोहली के 29वें टेस्ट शतक की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 86 रन बनाए थे। भारतीय टीम इस तरह से अभी पहली पारी में वेस्टइंडीज से 352 रन आगे है। 


भारतीय गेंदबाज चाय के विश्राम के बाद वेस्टइंडीज का केवल एक विकेट हासिल कर पाए। बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपाल (33) को आउट करके भारत को यह सफलता दिलाई थी। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने चंद्रपाल के साथ पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय वह 37 रन पर खेल रहे थे। उनके साथ दूसरे छोर पर किर्क मैकेंजी खेल रहे हैं जिन्होंने 14 रन बनाए। 

भारत पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रन से जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। इससे पहले कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में 29वां टेस्ट शतक लगाकर सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की। उन्होंने 121 रन की पारी खेली जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 76वां शतक है। भारतीय टीम चाय के विश्राम से ठीक पहले 438 रन बनाकर आउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने 56 और जडेजा ने 61 रन का अमूल्य योगदान दिया। 

कोहली ने ब्रैडमैन की बराबरी की
विराट कोहली ने टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। ब्रैडमैन ने भी 29 शतक ही लगाए थे। दुनिया में कुल 15 बल्लेबाजों ने 29 से ज्यादा शतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर 51 टेस्ट शतक के साथ पहले नंबर पर हैं। भारतीय बल्लेबाजों में सचिन के अलावा राहुल द्रविड़ (36 शतक) और सुनील गावस्कर (34 शतक) ही कोहली से ज्यादा शतक लगा सके हैं। 

ये भी पढ़ें : कौन बनेगा पाकिस्तान का मुख्य चयनकर्ता? दौड़ में सबसे आगे मोहम्मद हफीज

संबंधित समाचार