बरेलीः महिला ने आठ साल के बेटे के साथ लगाई ट्रेन के आगे छलांग, मौत

बरेलीः महिला ने आठ साल के बेटे के साथ लगाई ट्रेन के आगे छलांग, मौत

बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। मां ने अपने आठ साल के बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुची जीआरपी और थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की बहन ने बताया कि पति के नोएडा चले जाने से उनकी बहन परेशान थी और उसने अपने आठ साल के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली। महिला व उसके बेटे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है।

पीलीभीत के गांव शिवनगर निवासी लता (40) की शाही थाना के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी देवेंद्र के साथ शादी हुई थी। देवेंद्र दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। उनका आठ साल के बेटा अभि सिंह था। लता शुक्रवार दोपहर अपने बेटे के साथ घर से निकल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव धनेटा के पास रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल की पटरी पर लता अपने बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

इस दौरान तमाम राहगीरों और आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। फतेहगंज पश्चिमी  एसओ मनोज कुमार और उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने शव पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। एसओ ने बताया मिले आधार कार्ड से परिजनों को सूचना दे दी है। मृतका की बहन टिंकू ने बताया कि लता पति के नोएडा में रहने से परेशान रहती थी। एक सप्ताह पहले उनकी लता से बात हुई। उसने बताया परिवार में कलह रहता था। जिस कारण उनका बेटा भी परेशान रहता था।

यह भी पढ़ें- बरेली: मजदूर की उपचार के दौरान मौत, गुजरात पीतल फैक्ट्री धमाके में हुआ था घायल

ताजा समाचार

लखनऊ: आउटसोर्सिंग कर्मियों को नहीं मिला वेतन, कर्मचारियों के सामने जीवन यापन का संकट
पीलीभीत: झूले की अनुमति न मिलने पर आयोजन समिति ने बंद किया मेला, राज्यमंत्री ने पहुंचकर कराया समाधान
लखीमपुर खीरी: डीएम का आदेश बेअसर, चिल्ड्रन एकेडमी में हुई पीटीएम, अभिभावकों में नाराजगी
Doctors की लापरवाही पर हाईकोर्ट का कड़ा निर्देश, कहा- पॉक्सो मामलों में आयु निर्धारण के लिए तर्कसंगत रिपोर्ट तैयार करें चिकित्सक
Ghaziabad News: गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद का करीबी गिरफ्तार, जानें मामला
Etawah: सपा नेता शिवपाल बोले- BJP को सत्ता से हटाने के लिए शुरू करेंगे नई क्रांति, इस बात को लेकर भाजपा पर खूब बरसे...