अयोध्या : घायल वृद्ध का शव स्ट्रेचर पर छोड़ कार सवार हुए फरार
अमृत विचार, अयोध्या । प्रयागराज हाईवे पर शनिवार की सुबह पूराकलंदर क्षेत्र स्थित नैपुरा नहरी कल्याण भदरसा के पास एक साइकिल सवार वृद्ध को बाइक ने टक्कर मार दी। इसके बाद बीकापुर की तरफ से आ रही एक कार ने रौंद दिया। हादसे के बाद कार सवार तीन लोग हादसे में घायल वृद्ध को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। घायल को कार से उतारा और स्ट्रेचर पर लाद भर्ती कराने ले ही जा रहे थे कि इसी बीच पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। मौत की जानकारी के बाद कार सवार शव को स्ट्रेचर पर ही छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार का नंबर तो हासिल कर लिया है लेकिन यह नंबर बाइक का निकला।
बताया गया कि गाँव के पास नहरी पर मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान चलाने वाला नैपुरा गांव निवासी 60 वर्षीय जेठालाल उर्फ़ जेठू मौर्या सुबह साइकिल से अपनी दुकान जा रहा था। इसी दौरान हाइवे पर एक बाइक सवार ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वृद्ध साइकिल समेत नीचे गिरा तो फ़ैजाबाद शहर की ओर आ रही एक कार ने उसको रौंद दिया, जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बिहार में पंजीकृत कार सवार तीन लोग घायल को कार में लादकर लेकर चले गए।
उधर घायल वृद्ध को लेकर बिहार में पंजीकृत कार बीआर 06 वाई 4207 सवार तीन लोग सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पहुंचे। सीएचसी से स्ट्रेचर लिया और घायल वृद्ध को कार से उतार स्ट्रेचर पर लादा। लोगों को लगा की वृद्ध की तो मौत हो चुकी है, इसके बाद शव को स्ट्रेचर पर ही छोड़ मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल स्टाफ ने मामले की जानकारी रौनाही थाना पुलिस को दी, लेकिन एक घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और मृतक का शव स्ट्रेचर पर ही पड़ा रहा। इलाकाई पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए सूचना भी प्रसारित कर दी और लोगों से शिनाख्त के लिए सहयोग की अपील की। हालांकि पंचनामा के लिए मृतक के शरीर की तलाशी ली गई तो उसके जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त हुई।
जाँच में कार का नंबर निकला बाइक का
सोहावल सीएचसी पर शव को छोड़कर फरार कार चालकों की तलाश में जुटी पुलिस ने क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज हासिल की तो कार का नंबर बीआर 06 वाई 4207 मिला। हालांकि जब पुलिस ने एप के माध्यम से इसके मालिक का ब्यौरा हासिल करने की कोशिश की तो यह नंबर मुजफ्फरपुर निवासी शशिकांत शर्मा के मोटरसाइकिल का निकला।
थाना प्रभारी पूराकलंदर रतन शर्मा का कहना है कि प्रयागराज हाइवे पर हादसे में वृद्ध घायल हुआ था। वहीं रौनाही थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो गई है और घटनाक्रम पता चल गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है। फर्जी पंजीकरण नंबर डाल कार का इस्तेमाल करने वाले लोग कौन थे, इस बात की छानबीन कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : शादी के दो दिन बाद आशिक से वीडियो कॉल करते पति ने पत्नी को पकड़ा
