रामपुरः मारपीट मामले में एसएसओ व दो लाइनमैनों की सेवाएं समाप्त, पहाड़ी गेट बिजलीघर का है मामला

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रामपुर, अमृत विचार। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के पहाड़ी गेट बिजलीघर पर उपभोक्ता से टीजी टू द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में एक एसएसओ, दो लाइनमैनों की उच्च अधिकारियों की गाज गिरी है। विद्युत निगम अफसरों द्वारा की जा रही जांच में पाया गया जिस समय पर उपभोक्ता और टीजी टू के बीच मारपीट हो रही थी। यह लोग उस समय बिजलीघर पर तैनात थे। किसी ने भी बीच बचाव नहीं कराया। न ही कंट्रोल रूम पर सूचना दी।

शहर के मोहल्ला मुंशी मजीद निवासी फहीम कुरैशी गुरुवार को पहाड़ी गेट पर बिजली समस्या को दर्ज कराने गए थे। बिजलीघर पर तैनात टीजी टू निधीश नशे में धुत था। जिसने उपभोक्ता को गाली गलौच देनी शुरू कर दी। मामले की सूचना उपभोक्ता द्वारा सिविल लाइंस पुलिस को दी गई। कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस अपने साथ कोतवाली ले आई। आरोपी को शांतिभंग में कार्रवाई कर कोर्ट में पेश कर दिया था। मामला तूल पकड़ने पर विद्युत निगम के अधिकारियों ने टीजी टू पर निलंबित की कार्रवाई कर दी थी। 

दूसरे दिन इस मामले में एक एसएसओ साजिद, दो लाइनमैन तेजपाल, फरीद की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। एसडीओ तृतीय विनय कुमार ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई है उस दौरान तीन कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे। जांच में पाया गया कि हंगामा के समय न तो किसी अधिकारी को बताया, न ही कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इस सभी पहलुओं को देखते हुए एसएसओ, दो लाइनमैनों पर हटाया दिया गया है।

यह भी पढ़ें- रामपुरः मणिपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेसियों ने रखा उपवास

संबंधित समाचार