Manipur Violence : महिलाओं से दुष्कर्म पर AAP का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता
अमृत विचार, लखनऊ। मणिपुर में कुकी समुदाय की महिलाओं के साथ हुई बर्बरता और हैवानियत के विरोध में आम आदमी पार्टी ने राजधानी लखनऊ में हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया। मणिपुर की महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी लखनऊ के जिलाध्यक्ष शेखर दीक्षित के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं में जीपीओ पर प्रदर्शन किया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए सभी को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया।
.jpg)
बता दें कि आम आदमी पार्टी आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मणिपुर की घटना के विरोध में प्रदर्शन करके राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप रही है। वहीं राजधानी लखनऊ में भी आम आदमी पार्टी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच काफी नोकझोक हुई। वहीं काफी कहासुनी और झड़प के बीच पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को घसीटते और खींचकर गाड़ी में भर दिया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा कि मणिपुर में हुई घटना को लेकर मांग करते है कि जल्द से जल्द वहां के मुख्यमंत्री को हटाया जाए और महिलाओं को न्याय दिलाया जाए। इसके अलावा आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि मणिपुर में हुई घटना को लेकर हम अपनी मांगों को लेकर आए थे। लेकिन पुलिस जोर जबरदस्ती करके हम लोगों को गाड़ी में भरकर इको गार्डन भेज रही है।
.jpg)
ये भी पढ़ें:- न्यूनतम आय गारंटी योजना की घोषणा पर मायावती का बयान, कहा- चुनाव से पहले ये राजनीतिक स्वार्थ का फैसला
