हल्द्वानी: गौजाजाली क्षेत्र के 300 परिवारों पर पानी का संकट
ओवरहेड टैंक से पानी की आपूर्ति में आई खामी, विभाग नहीं कर रहा दुरूस्त
आम का बगीचा के 200 और स्वामी विहार के 100 परिवार प्रभावित, विभाग नहीं भेज रहा पर्याप्त टैंकर गणपति विहार, जोशी विहार, चौधरी कॉलोनी के 150 घरों में पहले से है पानी की समस्या
हल्द्वानी, अमृत विचार। वार्ड 59 उत्तर गौजाजाली क्षेत्र में ओवरहेड टैंक से पानी की आपूर्ति नहीं होने से क्षेत्र के 300 घरों को पानी नहीं मिल रहा है। क्षेत्रीय पार्षद रईस अहमद ने बताया कि बरेली रोड से टैंक से पानी की आपूर्ति बाधित है इस कारण आम का बगीचा के 200 और स्वामी विहार के 100 घरों को पानी नहीं मिल रहा है।
जल संस्थान आम का बगीचा में 4 तथा स्वामी विहार में 2 टैंकर भेज रहा है जो कि अपर्याप्त हैं। साथ ही गणपति विहार, जोशी विहार, चौधरी कॉलोनी के 150 घरों में पहले से पानी की समस्या बनी हुई है। यहां भी विभाग टैंकरों से पानी की आपूर्ति करता है लेकिन लोगों को जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिल पाता है।
रईस अहमद ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारियों से क्षेत्र में टैंकर बढ़ाने के लिए अनुरोध किया लेकिन अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने ओवरहेड टैंक से आपूर्ति में आ रही समस्या को दूर नहीं किया और क्षेत्र में टैंकरों की संख्या नहीं बढ़ाई तो वह क्षेत्रीय जनता को साथ लेकर अधिशासी अभियंता का घेराव करेंगे।
टैंक से आपूर्ति में कोई खामी नहीं है। अंतिम छोर पर स्थित घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। वैकल्पिक तौर पर टैंकर भेज रहे हैं। मंडी गेट के पास 20 लाख लीटर का ओवरहेड टैंक बन रहा है जिसका काम 3 महीने में पूरा हो जाएगा। इसके बाद क्षेत्र की समस्या दूर हो जाएगी। - प्रमोद पांडे, सहायक अभियंता, जल संस्थान
