संभल: सत्संग में गए किसान के घर से 10 लाख का सामान समेटा, पुलिस जुटी पड़ताल में 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सैदपुर जसकोली में वारदात, 30 हजार की नकदी व सोने-चांदी के आभूषण ले गए

संभल, अमृत विचार : जनपद के असमोली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े किसान के घर को निशाना बनाया। सुबह परिवार के लोग सत्संग में गये तो बदमाश घर में दाखिल हुए और 30 हजार रुपये की नकदी, सोने-चांदी के जेवर समेत करीब 10 लाख रुपये का माल चोरी कर निकल गए। चोरी की घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की।

थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर जसकोली निवासी सतपाल सिंह का घर गांव की आबादी के बीच में है। बेटे हितेश चौधरी के अनुसार, रविवार को सुबह पौने नौ बजे पिता सतपाल सिंह, मां संतोष, पत्नी नीरज देवी और बेटा प्रियांशु गांव में ही बने केंद्र पर राधा स्वामी सत्संग सुनने के लिए थे। घेर में वृद्ध दादी रामवती देवी लेटी हुई थी। इसी बीच बदमाशों ने घर में दाखिल होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

सत्संग खत्म होने पर नीरज देवी घर पहुंचीं तो मुख्य गेट, जीने के गेट के अलावा घर के सभी कमरों के दरवाजे खुले मिले। अंदर सामान बिखरा पड़ा देखकर उसके होश उड़ गए। नीरज देवी के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए। अन्य परिजन भी चोरी की जानकारी होने पर आ गए। देखने पर पता चला कि बदमाशों ने तीन कमरों में अलमारी व  संदूक से  नकदी और जेवर समेटा।

बदमाश 30 हजार रुपये नकदी, 13 तोले सोने के जेवर, 21 चांदी के सिक्के, चांदी के आभूषण समेत करीब 10 लाख रुपये का माल ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए पीड़ित परिवार के लोगों से भी जानकारी हासिल की। मामले में तहरीर दे दी गई। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब तलाशने में पुलिस लगी है।

ये भी पढ़ें - संभल: विद्युत पोल चोरी के मामले में लाइनमैन सहित तीन लोगों को तीन-तीन साल की सजा

संबंधित समाचार