दिल्ली में हालात फिर से डरावने, देश के इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। इन दिनों देश के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से लोगों का जीवन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं दिल्ली में भी हालात इस वक्त काफी भयावह बने हुए हैं। 

इसके अलावा उत्तर पश्चिम भारत के हिस्से में 25 जुलाई से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। बता दें आईएमडी ने रविवार को गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया और कहा कि 24 जुलाई को राज्य में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। 

ये भी पढे़ं- महाराष्ट्र : विदर्भ में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 दिन में 19 लोगों की मौत, हजारों मकान क्षतिग्रस्त

 

संबंधित समाचार