भारतीय महिला और पुरुष टीम की नजरें स्पेन में अच्छे प्रदर्शन पर, हरमनप्रीत सिंह बोले- खुद को आंकने का मौका मिलेगा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमें स्पेन के टेरासा में मंगलवार से शुरू हो रहे स्पेनिश हॉकी महासंघ की सौवीं वर्षगांठ वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगी । 

टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम का सामना इंग्लैंड, नीदरलैंड और मेजबान स्पेन से होगा जबकि महिला टीम इंग्लैंड और स्पेन से खेलेगी। पुरुष टीम के लिये यह टूर्नामेंट तीन से 12 अगस्त तक चेन्नई में होने वाली हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी का सुनहरा अवसर है। उसके बाद चीन के हांगझोउ में एशियाई खेल होने हैं ।

भारतीय पुरुष टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा,स्पेन में टूर्नामेंट से हमें कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खुद को आंकने का मौका मिलेगा। इससे हमें पता चलेगा कि किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है जिससे एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी और एशियाई खेलों की तैयारी पुख्ता होगी। दूसरी ओर महिला टीम की कप्तान सविता ने कहा, स्पेन दौरे से हमें एशियाई खेलों की तैयारी में मदद मिलेगी । वहां फोकस रणनीति पर अमल करने और टीम भावना के साथ अच्छे प्रदर्शन पर होगा। उन्होंने कहा,हम अपनी शैली में खेलेंगे लेकिन पिछले दौरे की कमियों की भरपाई भी करेंगे।

ये भी पढ़ें : श्रीहरि नटराज विश्व तैराकी चैम्पियनशिप के 100 मीटर Backstroke के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूके 

संबंधित समाचार