आजमगढ़ : घाघरा नदी में स्नान के दौरान दो छात्राएं गहरे पानी में डूबीं, एक को बचाया, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, आजमगढ़ । जिले में सावन के तीसरे सोमवार पर दर्शन-पूजन करने से पहले घाघरा नदीं में स्नान करने गईं दो छात्राएं अचानक डूबने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में नदी में छलांग लगाकर एक छात्रा को तो बचा लिया लेकिन दूसरी छात्रा की डूबने से मौत हो गई। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

रौनापार थाना क्षेत्रांतरगत दयालगंज सीवान गांव के रहने वाले गुंजन यादव (22) पुत्री बंसी यादव और सुधा (20) पुत्री जितेंद्र सोमवार को सुबह स्नान के लिए घाघरा नदी गई हुईं थीं, उसी समय नदी में और भी लोग स्नान कर रहे थे। अचानक गुंजन और सुधा स्नान करते-करते गहरे पानी में डूबने लगीं। दोनों को डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने बचाने के लिए दौड़े।

गांगेपुर गांव निवासी ओमप्रकाश यादव एक लड़के के साथ मिलकर सुधा को बचा तो लिया लेकिन गुंजन यादव की डूबने से मौत हो गई। गुंजन स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा थी। घटना की जानकारी होते ही पूरा गांव मौके पर पहुंचा और परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : सर्किट हाऊस पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, पुलिसकर्मियों से होगी पूछताछ

संबंधित समाचार