प्रयागराज : सर्किट हाऊस पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, पुलिसकर्मियों से होगी पूछताछ
अमृत विचार, प्रयागराज। 15 अप्रैल को पुलिस हिरासत में हुई अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के उपाध्यक्ष सहित चार सदस्यीय टीम रविवार देर शाम को सर्किट हाउस पहुंची। जहां मामले में कई पुलिसकर्मियों से घटना के संबंध में पूछताछ को लेकर चर्चा की गई। हलांकि अब पूछताछ सोमवार को की जाएगी।
बतादें कि अतीक और अशरफ हत्याकांड मामले में जांच कर रही न्यायिक आयोग की टीम ने पहले भी कई मीडिया कर्मी और पुलिस वालों के अलावा अस्पताल कर्मियों से पूछताछ कर चुकी है। एक बार फिर न्यायिक आयोग की टीम रविवार को देर शाम सर्किट हाउस पहुंची। उनके आने की जानकारी पहले ही अधिकारियों को दी जा चुकी थी। लेकिन वहां पहले से कोई मौजूद नहीं था।
बताया गया कि सर्किट हाऊस में रविवार को कई पुलिसकर्मियों से पूछताछ किए जाने की तैयारी पहले से की गई थी। संबंधित अधिकारियों को बयान दर्ज कराने के लिए एक दिन पहले ही सूचित कर दिया गया था, लेकिन वहां मौके पर गैरहाजिर होने के कारण पूछताछ नहीं हो सकी है। सूत्रों के मुताबिक अब न्यायिक आयोग की टीम सोमवार को सर्किट हाउस में कुछ पुलिसकर्मियों से पूछताछ करेगी।
ये भी पढ़ें - हरदोई : फेसबुक पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में पिहानी पुलिस ने एक युवक को किया पाबंद
