हरदोई : फेसबुक पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में पिहानी पुलिस ने एक युवक को किया पाबंद

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, हरदोई । मोर्हरम को लेकर फेसबुक पर की गई विवादित टिप्पणी को लाइक और कमेंट करने के मामले में पिहानी पुलिस ने एक युवक को पाबंद किया है।

बताया गया है कि पिहानी कोतवाली के जहानीखेड़ा का युवक जोकि दिल्ली में रह रहा है, उसने मोहर्रम को लेकर कुछ विवादित टिप्पणी किया था। जिसे मोहल्ला नागर निवासी शोएब खां पुत्र बशीरुद्दीन ने उस टिप्पणी को लाइक और उस पर कमेंट कर दिया। इसी बात पर लोग भड़क गए। पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने शोएब खां को अपनी हिरासत में ले लिया। इस बारे में हल्का इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ने बताया है कि शोएब खां को शांति भंग की आशंका के तहत पाबंद किया गया है। सारे मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - फर्रुखाबाद : बीएएमएस छात्र की माँ बोली जालिमोंं ने मार डाला मेरे इकलौते बेटे को

संबंधित समाचार