देहरादून: 3 टनल मार्ग, 20 किमी सड़क मार्ग निर्माण की योजना

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

इनमें दारमा-जोहार वैली को इंटरकनेक्ट करना भी शामिल

सड़कों की दूरी 400 किमी तक कम होगी, केंद्रीय मंत्री से अनुरोध

देहरादून, अमृत विचार। राज्य में सड़क कनेक्टिविटी के साथ ही 3 टनल मार्ग निर्माण कर सड़कों की दूरी 400 किलोमीटर तक कम करने और दारमा-जौहार वैली को इंटरकनेक्ट करने की योजना है।

इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को अवगत कराया कि जनपद पिथौरागढ़ के जौलिंगकांग (व्यास घाटी) से बेदाग के मध्य 5 किमी टनल का निर्माण वेदांग से गो एवं सिपु तक 20 किमी मार्ग सहित किये जाने से बीआरओ एवं सीपीडब्लूडी द्वारा निर्मित तवाघाट से वेदांग तक का मार्ग संयोजित हो जायेगा।

यह जौलिंगकांग एवं बेदांग की दूरी 161 किमी कम कर देगा। सिपु से तोला के मध्य लगभग 22 किमी लम्बाई की टनल का निर्माण किये जाने से दारमा वैली तथा जोहार वैली एक दूसरे से कनेक्ट हो जायेंगे। मिलम से लथल तक 30 किमी टनल का निर्माण होने से जनपद पिथौरागढ़ की जोहार घाटी एवं जनपद चमोली का लप्थल सड़क मार्ग को कनेक्ट किया जा सकता है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 3 टनल मार्गों एवं 20 किमी सड़क मार्ग के निर्माण से जौलिंगकांग से लप्थल की दूरी लगभग 42 किमी हो जायेगी, जो कि वर्तमान में 490 किमी है। मुख्यमंत्री ने गो गांव से आगे बेदांग तक मोटर मार्ग निर्माण किये जाने एवं व्यास वैली में जौलिंगकांग से दारमा वैली के बेदांग गांव को जोड़ने हेतु दोनों ओर से लगभग 19 किमी लम्बाई के मोटर मार्ग एवं लगभग 3 किमी लम्बाई के टनल निर्माण को किए जाने का भी अनुरोध किया। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सचिव पीडब्लूडी डॉ. पंकज पांडेय भी मौजूद रहे।


योजनाओं पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री गिरीराज सिंह से भेंट की। इस दौरान राज्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों समेत ग्राम पंचायतों के डिजिटलीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), ग्राम विकास महायोजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल मिशन जैसी विभिन्न ग्रामोत्थान योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: लगातार घट रही हल्द्वानी डिपो की आय
 

संबंधित समाचार