राजस्थान: अहिल्या बाई होल्कर बोर्ड का किया गया गठन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। राजस्थान सरकार ने राजस्थान राज्य अहिल्या बाई होल्कर बोर्ड का गठन किया है। यह बोर्ड गडरिया (गाडरी), गायरी, घोसी (गवाला), पूर्बिया (धनगर, गाडरी) जाति वर्ग की स्थिति का जायजा लेकर, प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्गों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा पिछड़ेपन को दूर करने के सुझाव राज्य सरकार को देगा।

एक सरकारी बयान के अनुसार बोर्ड द्वारा समाज के शैक्षिक एवं आर्थिक उन्नयन, रोजगार को बढ़ावा देने, सामाजिक बुराइयों/कुरीतियों के विरूद्ध ठोस उपाय करने और परम्परागत व्यवसाय को वर्तमान तौर-तरीकों से आगे बढ़ाने सहित अन्य सुझाव राज्य सरकार को पेश किए जाएंगे। इस बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा पांच गैर सरकारी सदस्य होंगे।

साथ ही, उद्योग विभाग, स्कूल शिक्षा (प्राथमिक/माध्यमिक) एवं संस्कृत शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव/आयुक्त/निदेशक/संयुक्त निदेशक अथवा उनके प्रतिनिधि बोर्ड में सरकारी सदस्य के रूप में होंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक स्तरीय अधिकारी बोर्ड में सचिव होंगे। 

ये भी पढ़ें - समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर लोगों की भीड़ जुटाकर मंत्रोच्चारण करने वाले पर हुआ मुकदमा, हादसे रोकने के लिए कर रहा था मंत्र जाप

संबंधित समाचार