बहराइच में अपना दल ने किया जोरदार प्रदर्शन, कहा - जातिगत जनगणना करवाए सरकार
बहराइच, अमृत विचार। अपना दल कमेरावादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित मांगों का ज्ञापन डीएम कार्यालय के अधिकारी को सौंपा। संगठन की मांग है कि सरकार जातिगत जनगणना कराये।
अपना दल कमेरावादी के जिलाध्यक्ष सोहनलाल पटेल की अगुवाई में बुधवार को पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों में नियत के चलते मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाओं में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं सामने आ रही इस पर रोक लगाया जाए। इसके अलावा सभी ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने, आवारा मवेशियों से छुटकारा के लिए उन्हें पकड़वाने की मांग की।
सभी ने धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन डीएम मोनिका रानी के प्रतिनिधि को सौंपा। इस दौरान शोएब खान, हजरत अली, विश्राम, संजू तिवारी, शोभाराम, उमा देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -बहराइच : एक साल बाद महिला होमगार्ड को मिला अपने साथ हुए दुष्कर्म का न्याय, चौकीदार निलंबित
