अयोध्या में मणिपुर हिंसा समेत कई मुद्दों पर अपना दल का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
अयोध्या, अमृत विचार। मणिपुर और विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को यहां अपना दल कमेरावादी ने प्रदर्शन करते हुए तिकोनिया पार्क में धरना दिया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को नाकाम बताते हुए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया।
अपना दल कमेरावादी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। अपना दल कमेरावादी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामशिला पटेल ने कहा भारत में जातिवार जनगणना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति एवं नियत के कारण मणिपुर में हिंसक घटनाएं हो रहीं हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति तत्काल हस्तक्षेप कर मणिपुर सरकार को बर्खास्त करें। रामशिला पटेल ने कहा अयोध्या में किसान बेहाल है। जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए। किसानों की कर्ज माफी की जाए। विनायक पटेल, छोटेलाल पटेल, अरविंद वर्मा, अरुण पटेल, अनिरुद्ध वर्मा, विनीत पटेल, हंसमणि वर्मा, अनिल वर्मा, प्रमोद वर्मा, राममूर्ति वर्मा, रमाकांत गोस्वामी, केदारनाथ वर्मा, चंद्रकेश पटेल, कुलदीप वर्मा, सुनील पटेल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -हरदोई : दुपट्टे के टुकड़ों में लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, कई एंगल से जांच कर रही पुलिस
