हरदोई : दुपट्टे के टुकड़ों में लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, कई एंगल से जांच कर रही पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। खेत में नीम के पेड़ में एक ही दुपट्टे के दो अलग-अलग टुकड़ों में प्रेमी और उसकी प्रेमिका के शव लटके हुए देखे गए। इसका पता होते ही वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। मामला बिलग्राम कोतवाली के मढ़िया ज़फरपुर का है। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस सारे मामले की छानबीन, साथ ही फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। फिलहाल मामला हत्या और आत्महत्या में उलझा हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस वारदात की उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है।

बताया गया है कि बुधवार की भोर-पहर बिलग्राम कोतवाली के मढ़िया ज़फरपुर के बगल में महसोनामऊ के रघुनाथ का खेत है,उसी खेत में खड़े एक नीम के पेड़ में युवक और किशोरी के शव लटके हुए देखे गए। इसका पता होते ही वहां भीड़ लग गई। इसका पता होते ही सीओ बिलग्राम सत्येन्द्र सिंह और एसएचओ धर्मदास सिद्धार्थ अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। उसके बाद एसपी राजेश द्विवेदी व एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार भी मौके पर गए और वहां के लोगों से पूछताछ की। युवक और किशोरी प्रेमी-प्रेमिका बताए गए हैं। दोनों के शव एक दुपट्टे के दो टुकड़ों में अलग-अलग लटके हुए थे। वहां लगी भीड़ वारदात से जोड़ कर तरह-तरह की अटकलें लगा रही है। युवक के पास से जो मोबाइल बरामद किया गया,उसी से उसकी शिनाख्त 20 वर्षीय अनूप कुमार पुत्र सतीश चन्द्र निवासी कुंदौली कोतवाली देहात के रूप में की गई,जबकि किशोरी मढ़िया ज़फरपुर के विश्राम की 16 वर्षीय पुत्री रुचि बताई गई है। 

रुचि अपने चार भाइयों में इकलौती बहन थी। उसके भाई नोएडा में काम करते हैं। इस बारे में पूछने पर विश्राम ने बताया कि एक बार उसने रुचि को किसी से मोबाइल पर बातें करते हुए देखा था,पूछने पर उसने भइया से बात हो रही थी, कहते हुए फोन काट दिया था। चूंकि वह अनपढ़ हैं,इस वजह से वह मोबाइल की ठीक से पड़ताल भी नहीं कर सका। एसपी ने रुचि के पिता और उसके आस-पड़ोसियों से पूछताछ की है। वैसे तो पुलिस इसे आत्महत्या मान कर चल रही है, लेकिन लोग हत्या की तरफ इशारा कर रहें हैं। उधर अनूप के घर वालों को इस बारे में बता दिया गया है। वह अपने घर से कब और क्या कह कर निकला था ? इस बारे में फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं आई है।

क्यों लगाई जा रहीं हैं हत्या की अटकलें 
मढ़िया ज़फरपुर में नीम के पेड़ में प्रेमी अनूप कुमार और उसकी प्रेमिका रुचि के शव जिस तरह से पेड़ पर लटके हुए थे, वही उन दोनों की हत्या किए जाने की साफ चुगली कर रहे थे। एक तो अनूप ने दोनों पैरो में जूते पहन रखे थे, लेकिन अगर कोई फंदा लगाने के लिए पेड़ पर चढ़ेगा,तो वह पहले जूते उतारेगा, दूसरे ऐसे मामलों में अमूमन ऐसा देखा जाता है कि फंदा लगाने वाली की जीभ बाहर को आ जाती है, लेकिन अनूप और रुचि दोनों की जीम अंदर ही थी। ऐसा भी देखा गया कि प्रेमी युगल एक दुपट्टे या एक गमछे में लटके हुए देखे गए, लेकिन अनूप कुमार और रुचि के शव दुपट्टे के दो अलग-अलग टुकड़ों में बंधे हुए पेड़ पर लटक रहे थे। फिलहाल पुलिस हर एक पहलू से छानबीन कर रही है।

पुलिस के लिए मददगार साबित होगा मोबाइल 
प्रेमिका के साथ लटके हुए देखे गए उसके प्रेमी का मोबाइल सारा राज़ उगलेगा। पुलिस अनूप के मोबाइल की गहराई से जांच करा रही हैं। उसकी कॉल डिटेल निकलवाई जाएगी और सोशल मीडिया पर की गई चैटिंग की भी जांच की जा रही है। पुलिस का मानना कि उसे उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने में अनूप का मोबाइल काफी मददगार साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें -केंद्रीय मंत्री मांडविया पहुंचे AIIMS रायबरेली, इमरजेंसी सेवा का किया शुभारंभ

संबंधित समाचार