संभल: मंदिर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला कायस्थान स्थित दो शेरों वाले मंदिर में हुई चोरी का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी का माल बरामद हुआ है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर भेजा गया।
मोहल्ला कायस्थान स्थित दो शेरों वाले मंदिर में 14 जुलाई की रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर के ताले तोड़ कर चांदी के छत्र समेत कीमती सामान चोरी कर लिया था। बुधवार दोपहर करीब 12.40 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुलडेहरा रोड पर जियारत के पास से आकाश उर्फ डेनी निवासी मोहल्ला चुन्नी को गिरफ्तार कर लिया।
इसके पास से मंदिर से चोरी किए गए चांदी के चार छत्र बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चांदी का एक छत्र व पांच हार समेत होम थियेटर चलते फिरते व्यक्ति को बेच दिए थे। बचे हुए चार छत्र बेचने के लिए निकला था और पकड़ा गया। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह पवांर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें:- Global Hunger Index: भुखमरी में नीचे गिरी पाकिस्तान की रैंकिंग, जानिए जीएचआई की रिपोर्ट में कौनसा स्थान मिला