हल्द्वानी: बीएससी और बीकॉम के फॉर्म खत्म, सीटें खाली

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

दूसरी वेटिंग लिस्ट जारी, बीए में 61.8 प्रतिशत वाले को मिलेगा प्रवेश 

समर्थ पोर्टल पर 8000 नए पंजीकरण

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में बीएससी और बीकॉम के आवेदन पत्र पूरे भर चुके हैं। आवेदन भरने के बाद विद्यार्थी प्रवेश के लिए नहीं आ रहे हैं। कॉलेज प्रशासन ने बृहस्पतिवार को दूसरी वेटिंग लिस्ट जारी की है। इस बार बीए प्रथम सेमेस्टर में ही प्रवेश के लिए कटऑफ जारी की गई है।

12 वीं में 61.8 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी को ही बीए में प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा एससी में 51.6 प्रतिशत और एसटी, आबोसी श्रेणी के सभी विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेशार्थियों की संख्या कम होने के कारण बीकॉम और बीएससी में भी सभी श्रेणी के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। इधर समर्थ पोर्टल दोबारा खुलने के बाद राज्य के विश्वविद्यालयों और इनसे संबंद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए 8000 नए विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करा लिया है। विद्यार्थी 30 जुलाई तक समर्थ से पंजीकरण करा सकते हैं। 

प्रवेश कमेटी के सदस्य डॉ. रोहित कांडपाल ने बताया कि बीएससी और बीकॉम में समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराने के बाद महाविद्यालय की ओर से, जो मेरिट सूची जारी की गई थी। उसके सापेक्ष सभी सीटों के लिए आवेदन भरे जा चुके हैं, लेकिन आवेदन करने के बाद भी विद्यार्थी प्रवेश नहीं ले रहे हैं। इसलिए बीए में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी गई है। बीकॉम और बीएससी में आवेदन कर चुके छात्र, जिनका नाम पूर्व में मेरिट में आ चुका है। उनकी प्रवेश संख्या कम होने के कारण अब बीएससी और बीकॉम में सभी को प्रवेश दिया जा रहा है। 


दूसरी वेटिंग लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों का 27 से होगा सत्यापन 

प्रवेश प्रभारी डॉ. अमित सचदेवा ने बताया कि महाविद्यालय की वेबसाइट पर दूसरी प्रतीक्षा डाल दी गई है। 27 जुलाई से 31 जुलाई तक महाविद्याय के प्रवेश पटल पर चयनित छात्र-छात्राओं के शैक्षिण प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन होगा। 3 अगस्त तक वह फीस जमा कर पाएंगे। अगली मेरिट लिस्ट 31 जुलाई के बाद जारी की जाएगी। 


114 ने लिया प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश 

स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। एमबीपीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार को 114 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। बीए में 55, बीकॉम में 35, बीएससी पीसीएम में 11, बीएससी जेडबीसी में 13 विद्यार्थियों को प्रवेश मिला। 

यह भी पढ़ें: क्या आपका फोन कवर भी पड़ रहा है पीला? जानिए कैसे करें उसको फिर से White & Bright 

 

संबंधित समाचार