Ajmera Realty & Infra India के तिमाही लाभ में 82 प्रतिशत का उछाल 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

मुंबई। अजमेरा रियल्टी एंड इन्फ्रा इंडिया ने वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जो सालाना आधार पर 82 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कंपनी ने पिछले वर्ष इसी तिमाही में 12 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।

कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार आलोच्य तिमाही में उसका राजस्व 113 प्रतिशत के उछाल के साथ 118 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी दौरान राजस्व 55 करोड़ रुपये था।

विज्ञप्ति के अनुसार पहली तिमाही में उसकी बिक्री 225 करोड़ रुपये की रही जो तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। मात्रा के हिसाब से बिक्री पिछली तिमाही की तुलना में 96 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.35 लाख वर्ग फुट से अधिक रही।

अजमेरा रियल्टी के निदेकश धवल अजमेरा ने पहली तिमाही के परिणाम को उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि तिमाही दर तिमाही बिक्री के इस उछाल में उछाल में घाटकोपर में एक नयी प्रीमियम आवासीय परियोजना के शुरू होने के साथ साथ बेंगलुरु में उसके अच्छे काम का भी प्रभाव है। 

ये भी पढ़ें- मोदी ने नये बने सम्मेलन-प्रदर्शनी केंद्र में किया हवन-पूजन, श्रमिकों का भी किया सम्मान 

संबंधित समाचार