रुद्रपुर: विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली है। जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप की राजा कॉलोनी निवासी अनिल कुमार अपनी 30 वर्षीय पत्नी पार्वती, दो बच्चों सहित परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है और सिडकुल की एक कंपनी में मजदूरी करता है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह वह ड्यूटी पर निकला और घर पर पत्नी और बच्चे थे। साढ़े 11 बजे के करीब उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी पार्वती देवी ने जहरीला पदार्थ गटक लिया और जिला अस्पताल ले जाया गया है।
सूचना मिलने पर वह अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विवाहिता की मौत की खबर मिलते परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
