रुद्रपुर: एक घंटे की बारिश ने खोली नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

मुख्य बाजार में जगह-जगह हुआ जलभराव, कई दुकानों में घुसा पानी

रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर में दोपहर बाद हुई एक घंटे की बारिश ने नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। मुख्य बाजार में नाले चोक होने से कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। इससे दुकानदारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

गुरुवार को सुबह के समय धूप निकली हुई थी। दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छाने लगे और हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण मुख्य बाजार, अग्रसेन चौक, बाटा चौक, ट्रांजिट कैंप समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया।

इस दौरान कई दुकानदारों के दुकानों में पानी भी घुस गया। एक घंटे बाद बारिश थमने पर लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर भी जलभराव हो गया। इससे वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वालों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। 


तराई में 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज

रुद्रपुर शहर में दोपहर बाद हुई बारिश के बाद मौसम भी सुहावना हो गया है। तराई में करीब 36 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने अभी 30 जुलाई तक इसी तरह बारिश की संभावना जताई है। जीबी पंत विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वातावरण में नमी की मात्रा 67 फीसदी रही, जबकि दक्षिण पूर्व से 4.6 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: बैंक ने सील किया गिरवी होटल, मालिक पर बकाया थे 40 करोड़ रुपये