जम्मू आधार शिविर से 2155 तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

जम्मू । ‘बम बम भोले’ के जयकारों के बीच 2155 तीर्थयात्रियों का नया जत्था शुक्रवार को यहां भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित श्री अमरनाथ गुफा तीर्थ के लिए रवाना हुआ।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि ये तीर्थयात्री 95 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से रवाना हुए। इनमें 1402 तीर्थयात्रियों (1128 पुरुष, 228 महिलाएं, 34 साधु और 12 साध्वियां) का समूह 58 वाहनों के काफिले में पहलगाम के लिए रवाना हुआ। इसके साथ ही 753 तीर्थयात्री, जिनमें 532 पुरुष, 215 महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं , कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 37 वाहनों के काफिले में बालटाल के लिए रवाना हुए। गत एक जुलाई को शुरू हुई अमरनाथ् तीर्थयात्रा 31 अगस्त को संपन्न होगी।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने केरल में श्री विश्वंभरा मंदिर में की पूजा-अर्चना

संबंधित समाचार