अयोध्या : पटना मंदिर से भगवान के सोने और चांदी के आभूषण चोरी, तीन सगे भाइयों के खिलाफ नामजद केस दर्ज

अयोध्या : पटना मंदिर से भगवान के सोने और चांदी के आभूषण चोरी, तीन सगे भाइयों के खिलाफ नामजद केस दर्ज

अमृत विचार, अयोध्या । डेढ़ सौ साल पुराने अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मीरापुर बाबू बाजार स्थित पटना मंदिर से भगवान का  1.5 तोला सोना और 186 तोले चांदी के आभूषण चोरी हो गये।  प्रकरण में तीन सगे भाइयों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है।

शिकायतकर्ता अरुण किशोर शरण मूल निवासी कमला गोपालपुर मनेर जिला पटना का कहना है कि उनके पूर्वजों का अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में तुलसी उद्यान के पास पुराने पटना मंदिर के नाम से राम मंदिर है, जिसकी देखरेख उनके परिवार के हवाले है। राग-भोग के लिए पुजारी के रूप में राजकुमार मिश्र को तैनात किया गया है।

26 जुलाई को वह पटना से यहाँ मंदिर पहुंचे तो पता चला कि राजनंदन मिश्र, बृज नंदन मिश्र और जनक नंदन मिश्र ने भगवान के 1.5 तोला सोना और 186 तोले चांदी के आभूषण चोरी कर गायब कर दिया है और पुजारी तथा उसके परिवार को फर्जी केस में फंसाने तथा मार डालने की धमकी देते रहते हैं। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी गई है। शिकायत पर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने तीनों सगे भाइयों के खिलाफ मंदिर में घुसकर चोरी और धमकी का केस पंजीकृत किया है।

ये भी पढ़ें - आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मुस्तफाबाद में एक युवक का शव पड़ा मिला, दो दिन से लापता था मृतक