गोंडा : प्रेमिका से मिलने गए युवकों की जमकर पिटाई, फूंकी बाइक

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, करनैलगंज/गोंडा । बहराइच जिले के रहने वाले दो युवकों को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। प्रेमिका के गांव के बाहर कुछ युवकों ने पकड़ लिया और दोनों की जमकर धुनाई कर दी। किसी तरह दोनों बिना प्रेमिका से मिले अपनी जान बचाकर भाग निकले। इस पर युवकों ने उनकी बाइक को आग के हवाले कर दिया। घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है। हालांकि पुलिस को यह जानकारी शनिवार को हुई। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच शुरु कर दी है।

घटना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम कटरा शाहबाजपुर की है। शुक्रवार की शाम को बहराइच जिले के रहने वाले दो युवक कटरा शाहबाजपुर गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों का किसी लडकी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी सिलसिले में वह अपनी प्रेमिका से मिलने गए थे। जैसे ही वह गांव पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने दोनों युवकों की जमकर धुनाई शुरू कर दी। उसके बाद दोनों युवकों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गए।

मौके पर उनकी बाइक मिली जिसे अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। बाइक जलकर राख हो गई। और पुलिस को इस बात की शनिवार को मिली। मोहर्रम का त्यौहार होने के कारण मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को उस स्थान से उठाकर गांव के एक व्यक्ति के दरवाजे पर रखवा दिया। उसके बाद जांच शुरू हुई।‌

हल्का के दरोगा मिर्जा वाहिद बेग का कहना है कि बाइक जली हुई बरामद हुई है जिसे कोई लड़का लेकर आया था। किसी लड़की से बातचीत उसकी हो रही थी यह जानकारी मिली है। मगर जुलूस में ड्यूटी होने के कारण पूरे घटना की जानकारी नहीं हो सकी है। रविवार को पूरे घटनाक्रम कि जांच की जायेगी। वहीं प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार का कहना है इस प्रकार की किसी घटना की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें - गोंडा : भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में जिलाधिकारी ने आम जनमानस से मांगा सहयोग

संबंधित समाचार