VIDEO : फिल्म 'लियो' से संजय दत्त का लुक रिलीज, जबरदस्त अंदाज में दिखे एक्टर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की आने वाली तमिल फिल्म लियो से उनका लुक रिलीज हो गया है। तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'लियो' में संजय दत्त अहम किरदार निभाते नजर आयेंगे। निर्देशक लोकेश कनगराज ने 'लियो' का टीजर ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
टीजर को शेयर करते हुए लोकेश ने कैप्शन में लिखा, मिलिये एंथनी दास से... हमारी तरफ से संजय दत्त सर को एक छोटा सा तोहफा। आपके साथ काम करना वाकई एक खुशी की बात है।
Meet #AntonyDas 🔥🔥
— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) July 29, 2023
A small gift from all of us to you @duttsanjay sir! It was indeed a pleasure to work with you!🤜🤛#HappyBirthdaySanjayDutt ❤️#Leo 🔥🧊 pic.twitter.com/UuonlCF3Qa
संजय दत्त ने भी फिल्म 'लियो' के टीजर को शेयर कर कहा, टीजर आगे आने वाली एपिक जर्नी का सिर्फ एक हिंट है। इस गिफ्ट के लिए धन्यवाद टीम। 'लियो' 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा थलपति विजय और तृषा कृष्णन की भी अहम भूमिका है।
ये भी पढ़ें : Sonu Nigam Birthday : सिंगर बनने मुंबई आए तो खाए धक्के, फिर एक गाने ने बदल दी सोनू निगम की किस्मत...जानिए
