खटीमा: नशे के सौदागरों ने ग्रामीणों को धमकाया, फूटा आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

एसडीएम व कोतवाल के समक्ष ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई

एसडीएम के कार्रवाई के भरोसे पर हुए लोग शांत पहेनिया चौराहे से थारू भुड़िया के बीच खुले आम बिक रही स्मैक व कच्ची शराब 

खटीमा, अमृत विचार। सितारगंज रोड पर पहेनिया चौराहे से थारू भुड़िया के बीच के ग्रामीण क्षेत्र में नशे के कारोबारियों के बेलगाम होने से आक्रोशित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। एसएसआई के समक्ष तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई। इसके बाद एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट से मिले। एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। आक्रोशित लोगों ने कहा कि नशे के सौदागर विरोध करने पर जानमाल की धमकी दे रहे हैं।

रविवार को ग्राम पंचायत सैजना की प्रधान निर्मला देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य भुड़िया थारू के सोनी गिहार, भुवन जोशी, प्रकाश चंद्र पांडेय, दामेादर पाटनी, उत्तम सिंह धामी, आन सिंह जेठी, मनोहर सिंह, हयात सिंह मेहता, रमेश सिंह समेत अनेक लोग कोतवाली पहुंचे।

आक्रोशित लोगों ने एसएसआई के समक्ष कहा कि पहेनिया चौराहे से लेकर थारू भुड़िया के बीच नशे के कारोबारी खुलेआम स्मैक व कच्ची शराब बेच रहे हैं। विरोध करने पर तमंचा लहरा कर धमका रहे हैं। इससे ग्रामीणों को अपने बच्चों को नशे की लत से बचाना चुनौती बन गया है।

आए दिन माफिया खुले आम गुंदागर्दी पर उतारू हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर तत्काल इन नशे के माफियाओं को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। एसएसआई ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर, एसडीएम ने भी उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद ही लोग शांत हुए। 

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: डॉक्टर दंपति के घर से नौकरानी ने चुराए 11 लाख रुपये 
 

संबंधित समाचार