कानपुर देहात : कोर्ट से फरार हुआ था आरोपी, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, कानपुर देहात । शुक्रवार को सीजीएम कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर भागे दुष्कर्म के आरोपी को अकबरपुर पुलिस व एसओजी की टीम ने औरैया इटावा हाईवे पर तिवारीपुर अंडरपास के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

आजमगढ़ के फूलपुर निवासी पवन उर्फ गुड्डू शुक्रवार को जिला जेल से माती कोर्ट में पेशी पर लाया गया था वहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था जिससे एसपी ने इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। उसी मामले में रविवार को अकबरपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह एसओजी प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा कानपुर इटावा हाईवे पर तिवारीपुर अंडरपास के पास चेकिंग कर रहे थे तभी एक व्यक्ति जाता हुआ दिखाई पड़ा जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दी, जिस पर पुलिस पार्टी ने उस पर फायर की तो उसके दाहिने पैर में गोली लग गई और वह गिर गया।

पूछताछ में पता चला कि वह कोर्ट से भागा बंदी पवन गौतम उर्फ गुड्डू है। जिसके पास से एक तमंचा व तीन कारतूस बरामद किए गए हैं, अकबरपुर कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि फरार बंदी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे इलाज के लिए सीएचसी अकबरपुर भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें - यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस: योगी सरकार ने किये 14 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, देखें सूची

संबंधित समाचार