मुरादाबाद : हरिद्वार व बृजघाट से जल भरकर लाए शिवभक्तों ने मंदिरों में किया जलाभिषेक
सावन के चौथे सोमवार को महादेव के जयकारों से गूंजा महानगर, शिवालयों में तड़के से शिवलिंग पर जल चढ़ाने को लगी रही भक्तों की लाइन
चौरासी घंटा मंदिर, ढाप वाले मंदिर, मनोकामना मंदिर, आशियाना के शिवशक्ति मंदिर, हरथला शिवमंदिर में भक्तों ने की पूजा अर्चना
मुरादाबाद, अमृत विचार। सावन के चौथे सोमवार पर शिवभक्तों ने हरिद्वार व बृजघाट से जल भरकर शिवालयों में जलाभिषेक किया। महानगर में चारों ओर हर हर महादेव का जयघोष गूंजता रहा। कांवड़िए बड़ी संख्या में हरिद्वार और बृजघाट से गंगा जल लेकर महानगर पहुंचे।
शिव भक्तों की भोर की पहली किरण के साथ ही मंदिरों में जलाभिषेक के लिए लाइन लगनी शुरु हो गई। बोल बम, जय जय शिवशंकर का जयघोष करते हुए कांवड़ियों के जत्थे मंदिरों में पहुंचे। दूसरी ओर महानगर के चौरासी घंटा मंदिर, ढाप वाला मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, हरथला शिवमंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
वहीं अन्य भोले के भक्तों ने भी फूल, बेलपत्र, फल आदि चढ़ाकर अपने आराध्य देव से मनोकामना पूरी करने की मनुहार कर सुख समृद्धि और लोक कल्याण की कामना की। साथ ही भोले के नाम पर व्रत रखा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: भाजपा नेता का थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप, वीडियो में जहर पीने का कारण बताया