लाइफटाइम फ्री में खाना चाहते हैं Subway का सैंडविच, बस ये शर्त मानकर उठाएं ऑफर का लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सैंडविच खाने के शौकीन लोगों के लिए एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर वह खुशी से चौंक जाएंगे। क्या आपने सोचा है कि कोई आपको लाइफटाइम फ्री में सैंडविच ऑफर करे। अब बिल्कुल ऐसा ही होने वाला है।

दरअसल सैंडविच लवर्स के लिए फास्ट फूड चेन 'सबवे' एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। सबवे के इस ऑफर के मुताबिक, अगर आप जिंदगी भर फ्री में सैंडविच खाना चाहते हैं तो आपको एक जरूर शर्त माननी पड़ेगी। वहीं अगर आप यह शर्त मान लेते हैं तो सबवे आपको लाइफटाइम के लिए फ्री में 'सैंडविच' देगा यानी आप पूरी सबवे के सैंडविच को फ्री में खा सकते हैं। 

अब आप ये सोच रहे होंगे कि फ्री में सबवे सैंडविच खाने के लिए कौन सी शर्त माननी पड़ेगी तो चलिए हम आपको उस शर्त के बारे में बताते हैं। बता दें सबवे उन्हीं लोगों को जिंदगी भर फ्री में सैंडविच खिलाएगा, जो अपना कानूनी नाम बदलकर 'सबवे' कर लेंगे। मतलब आपको सबवे का फ्री सैंडविच तभी मिलेगा, जब आप अपना नाम इस फास्ट फूड चेन के नाम पर रखेंगे। 

ऐसे में अगर आप इस ऑफर को एक्सेप्ट करने में रूचि रखते हैं यानी अपना कानूनी नाम बदलकर 'सबवे' रखने को तैयार हैं तो 1 अगस्त से 4 अगस्त के बीच SubwayNameChange.com वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब सबवे ने इस तरह का कोई अनोखा ऑफर निकाला हो। इससे पहले इस फूड चेन ने साल 2022 में साल भर फ्री सैंडविच ऑफर निकाला था, जिसमें लोगो को अपने शरीर पर टैटू गुदवाना था। इस टैटू का साइज और डायमेंशन 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर था।

ये भी पढे़ं- स्किन पर नजर नहीं आता ग्लो, करें ब्राउन शुगर का इस्तेमाल, चेहरे पर आएगा गजब का निखार

 

संबंधित समाचार