Hair Fall Remedy: क्या ग्रह दोष के कारण तो नहीं झड़ रहे बाल? करिए यह उपाय 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बाल हमारे शरीर का बहुत अहम हिस्सा होता है। बालों से ही हमारे चेहरे की शोभा बढ़ती है। आजकल हर तीसरे व्यक्ति को समय से पहले बाल झड़ने की शिकायत हो रही है। इसके पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे खान-पान, तनाव, अनियमित स्लीप साइकिल, इत्यादि। लेकिन क्या आपको पता है ग्रह दोष इसके पीछे का एक मुख्य कारण हो सकता है। तो सबसे पहले हम जानेंगे की कौन से ग्रह दोष से बाल झड़ते हैं और क्या उपाय उसके लिए आप कर सकते हैं। 

 
ग्रहों की ऐसी स्थिति में झड़ते हैं बाल

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु का संबंध सीधा बालों से होता है। ऐसे में अगर कुंडली में राहु कमजोर होता है या दशा खराब होती है, तो व्यक्ति को बालों की झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है। 

- वहीं, किसी जातक की कुंडली में सूर्य के साथ राहु होता है तो बालों के साथ-साथ आंखों संबंधी समस्याएं भी व्यक्ति को झेलनी पड़ती हैं। 

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में राहु धनु या वृश्चिक स्थान पर विराजित होते हैं, तो व्यक्ति को बालों संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

- अगर किसी जातक की कुंडली में बुध नीच राशि में होता है या फिर छठे या आठवें स्थान पर हो, तो जातकों को बालों संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता है। 

- ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को त्वचा का कारक माना गया है. ऐसे में बुध के कमजोर होने पर व्यक्ति को स्किन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

 
ये उपाय करेंगे बाल झड़ना रोकने में मदद

- अगर आप भी बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो नियमित रूप से तांबे के लोटे में जल भरकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें। 

- राहु दोष की समस्या से निजात पाने के लिए हरे पेड़ लगाएं। साथ ही, उन्हें नियमित रूप से जल दें। इससे आपका मन और दिमाग शांत होगा। 

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु की स्थिति सुधारने के लिए नियमित रूप से पक्षियों को दाना खिलाना भी लाभकारी होता है। 

- राहु की दशा सुधारने के लिए नियमित रूप से 108 बार ऊं रां राहवे नमः मंत्र का जाप करें। 

यह भी पढ़ें: देहरादून: मॉल के बाहर मिला महिला का शव, दुष्कर्म की आशंका

 

संबंधित समाचार