हल्द्वानी: शहर के बड़े ट्रांसपोर्टर पर एफआईआर, लगा चोरी का इल्जाम

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

कानूनी कार्रवाई की बात कही तो ट्रांसपोर्टर ने पीड़ित को धमकाया

पीड़ित ने दिल्ली से मंगाई थी दवाओं की 7 पेटी, सबसे महंगी वाली गायब

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के बड़े ट्रांसपोर्टर पर दवा कारोबारी ने चोरी का इल्जाम लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने एसएसपी के दखल पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

एसएसपी पंकज भट्ट को दी शिकायत में नीलियम कालोनी निवासी डॉ. संदीप गौड़ ने बताया कि वह उपरोक्त पते पर शाईवेन मेडिकेयर के नाम से मेडिकल उपकरण और दवाओं का कारोबार करते हैं। उन्होंने दिल्ली की आकाश इण्टरप्राइजेज से 1,69288 रुपये का सामान मंगाया था।

आकाश इण्टरप्राइजेज ने माल 7 पेटी में पैक कर बीती 20 फरवरी को मंगलपड़ाव स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से हल्द्वानी को भेजा। आरोप है कि नैनीताल ट्रांसपोर्ट कम्पनी ने 21 फरवरी को उन्हें सिर्फ 6 पेटी दीं। जबकि 64,120 रुपये कीमत की सबसे महंगी पेटी गायब थी। संदीप ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस लाइन नंबर 1 आजाद नगर के कर्मचारी और मालिक से संपर्क किया, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।

संदीप ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक और कर्मचारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने बदनीयती और लालच में माल गायब कर दिया। संदीप ने जब ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक और कर्मचारी से कानूनी कार्यवाही की बात कही तो उन्हें देख लेने और जान से मारने की धमकी दी गई। 


5 माह बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

एसएसपी को दी शिकायत में संदीप ने कहा कि जब उसे अपना माल नहीं मिला तो वह 28 फरवरी को मामले की शिकायत लेकर बनभूलपुरा पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन बनभूलपुरा पुलिस ने उनकी तहरीर को दरकिनार कर दिया। थाने से कार्रवाई न होने पर वह उच्चाधिकारियों के पास पहुंचे। तब जाकर 5 महीने के बाद इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई।

 

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मोहब्बत खत्म, शुरू हुई जूतमपैजार, दोनों पर एफआईआर

 

 

संबंधित समाचार