लखनऊ : महिला को कॉल कर धमकी दे रहा धर्मांतरण का आरोपी और उसका पिता
महिला ने पारा थाने में दर्ज कराया था फोटो वायरल करने और धर्मांतरण का मुकदमा
अमृत विचार, लखनऊ । आकिब से ईंशान राजपूत बने गैर समुदाए के युवक के खिलाफ एक तलाकशुदा ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। अब आरोपित और उसका पिता महिला को अलग-अलग नंबरों कॉल कर जबरन समझौते का दबाव बना रहा है। तो वहीं पुलिस आरोपित सर्विलांस के माध्यम से आरोपित की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।
गौरतलब है कि बीते 28 जुलाई को मायापुरम कॉलोनी की रहने वाली तलाकशुदा महिला ने बिजनौर जनपद के धामपुर थानाक्षेत्र के मिलक निवासी आकिब खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वर्ष 2013 में महिला का पति से अलगाव हो चुका है। इसके बाद वह दो बच्चों की परवरिश करने के लिए लोगों के घरों में कामकाज करने लगी। डेढ़ वर्ष पूर्व उसके इस्टांग्राम पर ईशान राय नाम की आईडी से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जिसे एक्सेप्ट करने के बाद आरोपित उससे बातचीत करने लगा था। इस बीच दोनों की वाट्सएप पर चैटिंग शुरु हो गई।
महिला का कहना है कि आरोपित ने उसके वाट्सएप स्टेट से फोटोग्राफ को एडिट कर लिया और धर्मांतरण के साथ निकाह का दवाब बनाने लगे। महिला के इन्कार करने पर आरोपित उससे पचास हजार रुपये के लिए ब्लैकमेल करने लगा। एडिट की गई फोटोग्राफ को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करने की धमकी देने लगा।
मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित और पिता दे रहा धमकी
महिला ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित और परिजनों ने उसका जीना दुश्वार कर दिया है। आरोपित आकिब खान और पिता आसिफ खान अलग-अलग नंबर से कॉल कर लगातार धमकी दे रहे है। यही नहीं आरोपित महिला के परिजनों को भी कॉल कर जबरन समझौता करने का दबाव बना रहे है। महिला के इनकार करने पर आरोपित पिता-पुत्र महिला और बच्चों को जान से मारने की भी धमकी दे रहा है। प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि सर्विलांस टीम की मदद से आरोपितों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
ये भी पढ़ें - हरदोई : किशोर और किशोरी के फंदे पर लटके मिले शव, पुलिस कर रही जांच
