Diego Godin Retirement : उरुग्वे की तरफ से चार विश्व कप खेलने वाले डिएगो गोडिन ने लिया संन्यास 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ब्यूनस आयर्स। उरुग्वे की तरफ से चार विश्वकप में भाग लेने वाले पूर्व डिफेंडर डिएगो गोडिन ने 37 साल के उम्र में अपने 20 साल के फुटबॉल करियर को समाप्त करने का फैसला किया है। गोडिन ने अपने करियर का अधिकतर समय स्पेन के क्लब एटलेटिको मैड्रिड के साथ बिताया जिसके लिए वह 2010 से 2019 तक खेलते रहे। इस सत्र में वह अर्जेंटीना के वेलेज सार्सफील्ड की तरफ से खेल रहे थे। 

गोडिन ने सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, प्रिया फुटबॉल, आज मैं अपनी जिंदगी का एक पड़ाव समाप्त कर रहा हूं। एक ऐसा मंच जो मेरी जिंदगी था। अब मैं अपने परिवार के साथ घर वापस जा रहा हूं जैसा कि मैं हमेशा चाहता था।

गोडिन ने अपने करियर में 600 से अधिक पेशेवर मैच खेले और 38 गोल किए। उनके नाम पर 10 खिताब भी दर्ज हैं जिनमें यूरोपा लीग के दो खिताब भी शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें : भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच Craig Fulton ने कहा- एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में रणनीतिक बदलाव जारी रखेंगे 

संबंधित समाचार