हल्द्वानी: बच्चों को स्कूल में एडमिशन नहीं लेने दे रहे खंड शिक्षा अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। तहसील दिवस में सड़क, बिजली समेत विभिन्न मांगों को लेकर इंद्रा नगर वासियों ने प्रदर्शन किया। 
पूर्व सभासद शकील सलमानी के नेतृत्व में इंद्रा नगर के दर्जनों लोग तहसील पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम मनीष सिंह का घेराव करते हुए कहा कि इंद्रानगर के बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

बच्चे पढ़ना चाहते हैं लेकिन खंड शिक्षा विभाग प्रवेश नकी अनुमति नहीं दे रहा है। गुस्साई महिलाओं ने खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा को घेराव किया और खूब खरी खोटी सुनाई। आरोप लगाया कि सरकार सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बच्चों को मुफ्त शिक्षा का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ अधिकारियों की लापरवाही से बच्चों को शिक्षा का मौका नहीं मिल पा रहा है।

चेतावनी दी कि अगर बच्चों को प्रवेश नहीं दिया तो छोटे-छोटे बच्चों व अभिभावकों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी दफ्तर में धरना देंगे।क्षेत्रवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि इंद्रा नगर की बड़ी और छोटी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क की मरम्मत के लिए कई दफा पत्र दिए लेकिन सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। बारिश में सड़क के गड्ढों में जलभराव होने से लोगों को भारी परेशानी होती है। आरोप लगाया कि नगर निगम की स्ट्रीट लाइट्स रोजाना खराब हो जाती है।

नवीन मंडी से गौला गेट रेलवे क्रॉसिंग को जाने वाली सड़क को जल निगम ने खोद दिया है, फिर उसकी मरम्मत नहीं की। इस वजह से महीनों से सड़क खुदी पड़ी है इससे लोगों को खासी परेशानी होती है। इस सड़क के निर्माण की मांग की। इस दौरान वकील अहमद, शब्बीर अहमद अल्वी, इमरान सलमानी, साहिल, असलम, वसीम खान, अजमा, शबाना, शाइस्ता, शादाब, यासमीन, ज्योति आदि मौजूद रहे।

इधर, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृत्व में राजपुरा वासियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने, वार्ड 12 में बन्द पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, राजेंद्र नगर व राजपुरा की विभिन्न गलियों सीवर लाइन का निर्माण, राशन कार्ड बनाने के लिए आय, जाति प्रमाण पत्र मांगे जाने पर रोक लगाने, मच्छर-मक्खियों के बढ़ते प्रकोप से निबटने के लिए कीटनाशक का छिड़काव की मांग की है। इस मौके पर सचिन राठौर, मयंक गोस्वामी, मोनू चौहान, काजल आर्य, कमलेश आर्य, बबिता देवी आदि मौजूद थे।