सेफ सिटी बनेगी बरेली...कैमरे और पैनिक बटन से लैस होंगी कैब, कमिश्नर ने दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शहर के डार्क जोन की सूची नगर निगम को मुहैया कराने के आदेश, कैमरों का बिछेगा जाल

फोटो- अफसरों के साथ कमिश्नरी में स्मार्ट सिटी की बैठक करतीं मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल।

बरेली, अमृत विचार। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने मंगलवार की शाम कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी की बैठक में अफसरों को बरेली को सेफ सिटी बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओला और उबर कैब को सीसीटीवी कैमरों और पैनिक बटन से लैस किया जाए, जिससे महिलाओं, युवतियों को और सुरक्षा का एहसास हो सके। डार्क जोन की सूची नगर निगम को मुहैया कराई जाए। उन्होंने एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह से शहर में माैजूदा समय में संचालित सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि शहर में संचालित स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में लगे सीसीटीवी कैमरों का आईपी इनेवल कराकर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के साथ इंटीग्रेशन किया जाएगा। कैमरों के संचालन के साथ एसपी यातायात ने बताया कि 216 कैमरे नॉन आईपी बेस्ड हैं, इस पर कमिश्नर बोलीं कि अभियान चलाकर लोगों को समझाएं और आईपी बेस्ड करवाएं।

डार्क जाेन वाले स्थानों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें। कोर्ट, जेल, स्कूल, कॉलेज, पार्क समेत हॉटस्पॉट की पहचान कर सीसीटीवी लगाएं। महिलाओं की मदद करने वाले लोगों को चिह्नित कर मददगार व्यक्ति के रूप में सम्मानित करने पर जोर दिया। महिलाओं, बेटियों की सुरक्षा को लेकर हॉटस्पॉट वाले स्थानों को चिन्हित कर पिंक बूथ बनाने के आदेश दिए।

उन्होंने बरेली सेफ सिटी एप्लीकेशन को संचालित कर आम जनमानस को जागरूक करने की बात कही। एनसीसी, एनएसएस के बच्चों को सेफ सिटी वालंटियर बनाएं। इस मौके पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी, सीडीओ जग प्रवेश, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, बीएसए संजय, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, स्मार्ट सिटी के अधिकारी माैजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: लंपी वायरस को लेकर फिर सतर्क हुआ पशुपालन विभाग, ऐसे करें पहचान

संबंधित समाचार