Condom के इस्तेमाल में कानपुर पीछे, इस जिले ने मारी बाजी, अभी भी दुकान में जाकर बोलने से शर्माते हैं लोग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कंडोम के इस्तेमाल में कानपुर पीछे है।

कंडोम के इस्तेमाल में कानपुर पीछे है, जबकि कन्नौज अव्वल स्थान पर है। जागरूकता का कहीं न कहीं अभाव दिखा रहा है। 264 महिलाओं और 49 पुरुषों ने नसबंदी कराई।

कानपुर, अमृत विचार। शहर में 11 जुलाई से शुरू हुए परिवार नियोजन सेवा प्रदायी पखवाड़े के तहत 264 महिलाओं और 49 पुरुषों ने नसबंदी कराई। सर्वाधित नसबंदी करने में कानपुर प्रथम रहा, जबकि औरैया में किसी भी पुरुष ने नसबंदी नहीं कराई। इसलिए नाते औरैया में पुरुष नसबंदी का आंकड़ा शुन्य रहा। 

परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा प्रदायी पखवाड़ा चलाया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पखवाड़े के तहत सरकारी अस्पताल में आने मरीजों व उनके तीमारदारों को परिवार नियोजन के लाभ बताना था। इसका  नतीजा यह रहा कि इन 20 दिनों में कानपुर के 49 पुरुषों और 264 महिलाओं ने नसबंदी कराई।

जबकि कानपुर मंडल में आने वाले पांच जिले कानपुर नगर के इस आंकड़े को छू तक नहीं सके। कानपुर के बाद दूसरे स्थान पर इटावा जिला रहा, जबकि कानपुर देहात में 21 महिला व तीन पुरुष, कन्नौज में 29 महिला व दो पुरुषों और फर्रुखाबाद में 28 महिला व दो पुरुषों की नसबंदी की गई। वहीं, परिवार नियोजन के साधन में शामिल निरोध का इस्तेमाल करने में कन्नौज जिला प्रथम रहा।

पखवाड़े में कन्नौज के 57,965 लोगों ने निरोध लिया, जबकि कानपुर देहात के 52,415, इटावा के 38,610, कानपुर नगर के 37,778, फर्रुखाबाद में 36,696 और औरैया में 31,280 लोगो ने पखवाडे में निरोध लिया। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि पखवाडे में परिवार होने के बाद महिला व पुरुष से नसबंदी या अन्य परिवार नियोजन साधन अपनाने की अपील की गई थी। लोगों के जागरूक होने पर महिला व पुरुष नसबंदी कराने में कानपुर प्रथम रहा।

संबंधित समाचार