ब्राजील के फेवेला में पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी, 10 की मौत, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रियो डी जनेरियो। ब्राजील के रियो डी जनेरियो में पुलिस कार्रवाई में कम से कम 10 लोग मारे गये और कई अन्य घायल हो गये। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक इलाके में दबदबा रखने वाले आपराधिक समूह के कई नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने बुधवार सुबह अभियान शुरू किया। पुलिस अधिकारी जब महानगर के उत्तरी भाग में पेन्हा फ़ेवेला पहुंचे, तो उन पर गोलियों की बौछार कर दी गई। 

पुलिस ने कहा, जवाब में जवानों ने अपने भी गोलियां चलायीं और दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई। इस दौरान में राइफलें, गोला-बारूद, हथगोले और ड्रग्स जब्त किए गए।

ये भी पढे़ं- ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सैयद ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री को किया बर्खास्त, जानिए वजह

 

संबंधित समाचार