Gyanvapi Case : काशी की तरह प्रयागराज में भी हर हर बम बम, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर हिंदू महासभा ने जताई खुशी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। वाराणसी स्थित ज्ञानवापी का सर्वे कराये जाने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि न्याय हित में सर्वे कराया जाना जरूरी है।

दरअसल, वाराणसी के ज्ञानवापी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से सर्वे कराये जाने संबंधी फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। बताया जा रहा है कि वाराणसी जिला जज ने सर्वे कराये जाने को लेकर अपना फैसला दिया था। उसी फैसले को चुनौती देने के लिए अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने याचिका डाली थी। हाईकोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि न्याय के लिए यह सर्वे कराया जाना जरूरी है।

हाईकोर्ट के इस फैसले का अखिल भारत हिन्दू महासभा ने स्वागत किया है। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चुतर्वेदी ने कहा है कि यह प्रसन्नता का पल है। काशी की तरह प्रयागराज में भी हर हर बम बम हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिन्दू पक्ष की तरफ से दिये गये तमाम तर्कों को उच्च न्यायालय ने माना और सर्वे कराने का आदेश जारी कर दिया। उच्च न्यायालय ने मुस्लिम पक्ष को भी सुना, उसके बाद अपना फैसला दिया है।

शिशिर चतुर्वेदी की माने तो हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट जायेगा।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री समस्तीपुर मंडल के 12 स्टेशनों के आधुनिकीकरण कार्य का करेंगे शिलान्यास

संबंधित समाचार