बस्ती : लव मैरिज करने वाली युवती ने लगाया फंदा, इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । कलवारी थानांतरगत पकड़ी छब्बर गांव में बुधवार को 18 वर्षीय युवती ने पंखे में साड़ी का फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति में एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे रेफर कर दिया गया।

इसके बाद उसे सीएचसी बहादुरपुर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक 4 महीने पहले 18 वर्षीय मुस्कान ने थाना कलवारी निवासी राजन के साथ लव मैरिज किया था। बुधवार को दोपहर मुस्कान घर में अकेली थी। इसी दौरान वह पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर फंदे से लटक गई। थोड़ी देर बाद जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो उसे उतार कर एक निजी अस्पताल ले गए, मगर यहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। इसके बाद बहादुरपुर सीएचसी में देर रात उसकी मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : फाइनेंस कंपनी कर्मचारी ने खुद ही कराई थी लूट, गिरफ्तार

संबंधित समाचार