केंद्र व प्रदेश सरकार ने सबको ठगा: पवन पांडेय

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या,अमृत विचार। सपा प्रवक्ता पूर्वमंत्री तेज नारायण पांडेय पवन पांडेय ने कहा है कि केंद्र और प्रदेश में बैठी भाजपा की सरकार ने सबको ठगा है। नौजवानों से लेकर व्यापारी, आम जनता सभी इसके ठगी का शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा अब समय आ गया है जब समाजवादी पार्टी के सिपाही क्षेत्रों में निकलें और लोगों को मौजूदा सरकारों के कारनामों की जानकारी दे जागरूक करें। 
   
वह गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित महानगर कमेटी और फ्रंटल संगठनों के नवनियुक्त पदाधिकारियों के स्वागत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आ गया है और कमर कस कर मैदान में जुट जाना है। कहा कि लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि महानगर की नवनियुक्त कमेटी में समाज के सभी वर्गों का समावेश किया गया है। उन्होंने मणिपुर की घटना को सरकार के ऊपर लोकतंत्र का धब्बा बताया। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने आज लोकतंत्र खतरे में है। महासचिव हामिद जाफर मीसम, श्रीचंद यादव, छोटे लाल यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, एडवोकेट मंसूर इलाही जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह, चौधरी बलराम यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: मनरेगा के युवा मजदूरों को अब मिलेगा स्वरोजगार का प्रशिक्षण

संबंधित समाचार