लखनऊ : एटीएस ने एक आतंकी को किया गिरफ्तार
लखनऊ, अमृत विचार। आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो यूपी एटीएस ने लखनऊ से आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में अहमद रजा नाम के शख्स को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बताया जा रहा है कि अहमद रजा हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा आतंकी है। मुरादाबाद निवासी अहमद रजा ने पाकिस्तान से अफगानिस्तान जाकर आतंकी ट्रेनिंग ली थी। इस बात का खुलासा एटीएस की पूछताछ में हुआ है। इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आ रही है कि अहमद रजा ट्रेनिंग के लिए श्रीनगर की कई बार यात्रा कर चुका है।
यह भी पढ़ें : Gyanvapi Case : काशी की तरह प्रयागराज में भी हर हर बम बम, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर हिंदू महासभा ने जताई खुशी
